Hindi Current Affairs Quiz, current affairs quiz hindi 2019 के सीरीज में gkforyou.com अपने पाठको के लिए 11-13 दिसंबर 2019 के मध्य घटित महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स हिंदी प्रश्नों current affairs quiz with answers pdf, current affairs quiz world, daily current affairs quiz hindi, 100 current affairs quiz, aspirantszone current affairs quiz pdf, current affairs weekly quiz, current affairs 2019 quiz, current affairs hindi quiz को संकलित कर Hindi Current Affairs Quiz के रूप में आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा है । इन hindi current affairs quiz के सीरीज में महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स हाल ही में फ़ोर्ब्स द्वारा जारी विश्व की सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची में निर्मला सीतारमण किस स्थान पर हैं, हाल ही में टाइम मैग्जीन ने 'पर्सन ऑफ द ईयर-2019 किसे चुना है, हाल ही में किस बॉलीवुड अभिनेता को राष्ट्रीय एंटी डोपिंग एजेंसी का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है, 107वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस-2020 का आयोजन किस शहर में किया जाएगा, हाल ही में 150 रणजी मैच खेलने वाले पहला भारतीय खिलाड़ी कौन बना, इत्या्दि करेंट अफेयर्स क्विज प्रश्न को शामिल किया गया है
1. हाल ही में फ़ोर्ब्स द्वारा जारी विश्व की सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची में निर्मला सीतारमण किस स्थान पर हैं:
a. 34
b. 67
c. 54
d. 74
Correct Answer: a. 34
• फोर्ब्स द्वारा जारी विश्व की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची- 2019 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 34वें पायदान पर हैं । जबकि इस सूची में एचसीएल टेक्नोलॉजीस की वाइस चेयरपर्सन रोशनी नादर 54वें, बायोकॉन की चेयरपर्सन किरन मजूमदार शॉ 67वें जबकि यूएई स्थित रिटेल मुगल लैंडमार्क ग्रुप की चेयरवुमन-सीईओ रेणुका जगतियानी 96वें पायदान पर हैं ।
• फोर्ब्स द्वारा जारी इस सूची में जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल शीर्ष स्थान पर हैं ।
2. हाल ही में किसे दक्षिण अफ्रीका के पहले क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया गया:
a. फाफ डू प्लेसी
b. ग्रीम स्मिथ
c. इमरान ताहिर
d. डेल स्टेन
Correct Answer: b. ग्रीम स्मिथ
• साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ क्रिकेट साउथ अफ्रीका के पहले क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया गया है । यह पद दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट में 2019 विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद अस्तित्व में आया है ।
• हाल ही में ग्रीम स्मिथ को क्रिकेट में विशिष्ट उपलब्धियां हासिल करने के लिए मेरिलबॉन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) का मानद सदस्य चुना गया है । ग्रीम स्मिथ 22 वर्ष की उम्र में दक्षिण अफ्रीका के सबसे युवा कप्तान बने थे । उन्होंने देश के लिए कुल 117 टेस्ट मैच खेले हैं । उन्होंने इस दौरान 27 शतक और 38 अर्धशतक भी जड़े। स्मिथ अपने टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले अपने देश के तीसरे खिलाड़ी हैं।
3. हाल ही में अल्बटरे फर्नांडीज किस देश के नए राष्ट्रपति पद की शपथ ली:
a. अर्जेटीना
b. नार्वे
c. इराक
d. ब्राजील
Correct Answer: a. अर्जेटीना
• अल्बटरे फर्नांडीज ने नेशनल कांग्रेस में एक समारोह में अर्जेटीना के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली । राष्ट्रपति के रूप में अपने पहले भाषण में फर्नांडीज ने एकजुट होकर देश को आर्थिक संकट से बाहर निकालने में मदद करने का आग्रह किया है ।
• अर्जेंटीना की राजधानी: ब्यूनस आयर्स
• अर्जेंटीना की मुद्रा: पेसो
4. हाल ही में टाइम मैग्जीन ने 'पर्सन ऑफ द ईयर-2019 किसे चुना है:
a. टोनाल्ड ट्रंप
b. नरेंद्र मोदी
c. ग्रेटा थनबर्ग
d. बराक ओबामा
Correct Answer: c. ग्रेटा थनबर्ग
• स्वीडन की 16 साल की ग्रेटा थनबर्ग को अमेरिका की टाइम मैगजीन ने 2019 का पर्सन ऑफ द ईयर चुना है। उन्होंने सबसे कम उम्र में यह सम्मान हासिल किया है। उनसे पहले 25 साल के चार्ल्स लिंडबर्ग को 1927 पर्सन ऑफ द ईयर चुने गए थे।
5. हाल ही में भारत और किस देश के बीच ‘इंद्र अभ्यास’ का आयोजन किया गया:
a. नेपाल
b. चीन
c. जापान
d. रूस
Correct Answer: d. रूस
• भारत और रूस के बीच तीनों सेनाओं का संयुक्त अभ्यास इंद्र 2019 का आयोजन 10-19 दिसम्बर, 2019 को बबीना (झांसी के निकट), पुणे और गोवा में एक साथ किया जा रहा है । इंद्र श्रृंखला का आरंभ 2003 में हुआ था और तीनों सेनाओं का प्रथम संयुक्त अभ्यास 2017 में आयोजित किया गया था।
• यह देश का पहला ऐसा युद्ध अभ्यास है, जिसमें भारत व रूस के जल, थल व वायु सैनिक हिस्सा ले रहे हैं । इस युद्ध अभ्यास का उद्देश्य दोनों नौसेनाओं के बीच इंटरओपेराबिलिटी को बढ़ावा देना तथा समुद्री सुरक्षा ऑपरेशन के सम्बन्ध में आपसी समझ को विकसित करना है ।
6. ‘Duchifat-3’ किस देश के स्कूली छात्रों द्वारा बनाया गया नैनो उपग्रह है जिसे हाल ही में श्रीहरिकोटा द्वारा प्रक्षेपित किया गया :
a. इज़राइल
b. अमेरिका
c. रूस
d. फ्रांस
Correct Answer: a. इज़राइल
• ‘Duchifat-3’ नामक एक नैनो उपग्रह है जो इज़राइल के स्कूली छात्रों द्वारा स्वयं उपयोग के लिए विकसित किया गया है । यह एक रिमोट सेंसिग उपग्रह है । यह अर्थ ऑब्जरवेशन द्वारा स्कूली छात्रों को प्रयोग करने में सहायता प्रदान करेगा । इसका वजन मात्र 2.3 किलोग्राम है. इससे पहले भी इज़राइल के स्कूली छात्र इस प्रकार के दो उपग्रह बना चुके हैं ।
7. हाल ही में किस बॉलीवुड अभिनेता को राष्ट्रीय एंटी डोपिंग एजेंसी का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है:
a. अजय देवगन
b. अमिताभ बच्चन
c. सुनील शेट्टी
d. अमीर खान
Correct Answer: c. सुनील शेट्टी
• अभिनेता सुनील शेट्टी को राष्ट्रीय एंटी डोपिंग एजेंसी (National Anti-Doping Agency -NADA) का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है। राष्ट्रीय एंटी-डोपिंग एजेंसी देश में डोपिंग नियंत्रण कार्यक्रम की मॉनिटरिंग करती है।
8. हाल ही में न्यूज़ ब्रॉडकास्टर्स फेडरेशन का अध्यक्ष किसे चुना गया:
a. अर्नब गोस्वामी
b. रजत शर्मा
c. रवीश कुमार
d. राहुल महाजन
Correct Answer: a. अर्नब गोस्वामी
• रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी को न्यूज़ ब्रॉडकास्टर्स फेडरेशन का अध्यक्ष निर्वाचित किया है। न्यूज़ ब्रॉडकास्टर्स फेडरेशन में 78 समाचार चैनल शांमिल हैं।
9. 107वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस-2020 का आयोजन किस शहर में किया जाएगा:
a. इंफाल
b. बंगलुरु
c. चेन्नई
d. जालंधर
Correct Answer: b. बंगलुरु
• 3 – 7 जनवरी, 2020 के बीच 107वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस का आयोजन कर्नाटक की राजधानी बंगलुरू में किया जाएगा । भारतीय विज्ञान कांग्रेस का इस वर्ष का थीम : ग्रामीण विकास’ है ।
• इससे पूर्व 2019 में 106वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस का आयोजन 3 से 7 जनवरी 2019 के मध्य जालंधर में किया गया था ।
10. हाल ही में 150 रणजी मैच खेलने वाले पहला भारतीय खिलाड़ी कौन बना:
a. देवेंद्र बुंदेला
b. अमोल मजूमदार
c. वसीम जाफर
d. अंजिक्य रहाणे
Correct Answer: c. वसीम जाफर
• वसीम जाफर रणजी ट्रॉफी में 150 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उनहोंने विदर्भ की ओर से खेलते हुए आंध्र प्रदेश के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की। 41 साल के वसीम जाफर 11,775 रन के साथ रणजी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। सबसे ज्यादा 40 शतक का भी रिकॉर्ड जाफर के ही नाम है । उन्होंने भारत के लिए 31 टेस्ट तथा 2 ODI मैच खेले हैं।
0 Comments