Current Affairs Quiz hindi, current affairs quiz 2019 के सीरीज में gkforyou.com अपने पाठको के लिए 17-20 नवम्बर 2019 के मध्य घटित महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स हिंदी प्रश्नों, current affairs quiz questions 2019, current affairs quiz with answers, current affairs quiz for kids, current affairs quiz january 2019, current affairs quiz april 2019, current affairs quiz november 2019, current affairs quiz affairs cloud, current affairs quiz june 2019 को संकलित कर करेंट अफेयर्स क्विज हिंदी के रूप में आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा है । इन hindi current affairs quiz के सीरीज में महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स प्रश्नों जैसे हाल ही में वर्ष 2019 के लिए इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार किसे दिया गया, अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस कब मनाया जाता है, हाल ही में प्रथम राष्ट्रीय कृषि रसायन सम्मेलन का आयोजन किस शहर में किया गया, हाल ही में टाइफाइड के नये टीके की शुरुआत करने वाला दुनिया का पहला देश कौन बन गया है, हाल ही में किसे श्रीलंका का राष्ट्रपति चुना गया है, हाल ही में जस्टिस शरद अरविन्द बोबड़े भारत के ------मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लिए, विश्व शौचालय दिवस कब मनाया जाता है इत्यादि करेंट अफेयर्स क्विज प्रश्न को शामिल किया गया है ।
1. हाल ही में वर्ष 2019 के लिए इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार किसे दिया गया :
a. मोहम्मद अलबारदेई
b. शेख हसीना
c. डेविड एटनबरो
d. हामिद करज़ई
Correct Answer: c. डेविड एटनबरो
• वर्ष 2019 के लिए इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार इंदिरा के लिए प्रसरक डेविड एटनबरो (David attenborough ) को चुना गया है। भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की याद में ‘इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार’ दिया जाता है । यह पुरस्कार उनकी स्मृति में स्थापित 'इंदिरा गांधी मेमोरिल ट्रस्ट' की ओर से दिया जाता है । डेविड क जन्म 8 मई 1926 को ब्रिटिश में हुआ। ब्रॉडकास्टर प्रकृतिवादी प्रस्तुतकर्ता के तौर उन्होंने काफी काम किया है। वह ज्यादातर अपने लेखन और प्रस्तुति के लिए जाना जाता है । डेविड एटनबरो पांच दशक से अधिक समय से जीव-जंतुओं पर लगातार काम कर रहे हैं और उन्होंने इस पर कई अहम पुस्तकें भी लिखी हैं ।
2. हाल ही में, कौन-सी भारतीय कम्पनी पूंजीकरण के लिहाज़ से दुनिया की छठी सबसे बड़ी तेल कंपनी बन गई है:
a. भारत पेट्रोलियम
b. इंडियन ऑयल
c. अडानी इन्फ्रा
d. रिलायंस इंडस्ट्रीज़
Correct Answer: d. रिलायंस इंडस्ट्रीज़
• मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) 9.90 लाख करोड़ रुपये के पूंजीकरण के साथ ब्रिटिश पेट्रोलियम कंपनी (बीपी, 9.46 लाख करोड़ रुपये) को पछाड़कर दुनिया की छठी सबसे बड़ी तेल कंपनी बन गई है । पहले नंबर पर अमेरिका की एक्सॉन मोबिल है। उसका मार्केट कैप 290 अरब डॉलर है।
3. अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस कब मनाया जाता है :
a. 16 नवंबर
b. 17 नवंबर
c. 18 नवंबर
d. 19 नवंबर
Correct Answer: d. 19 नवंबर
• 19 नवंबर को प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस (International Men's Day) के रूप में मनाया जाता है । यह दिवस मुख्य रूप से पुरुषों को भेदभाव, शोषण, उत्पीड़न, हिंसा और असमानता से बचाने और उन्हें उनके अधिकार दिलाने के लिए मनाया जाता है । भारत में पहली बार वर्ष 2007 में अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाया गया था । इसके बाद से ही भारत में प्रतिवर्ष 19 नंवबर को अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाया जाता है ।
• वर्ष 2019 की अंतर्राष्ट्रीय पुरूष दिवस की थीम है : "मेकिंग अ डिफरेंस फॉर मेन एंड बॉयज."
4. विश्व प्रतिभा रैंकिंग (World Talent Ranking-2019) में भारत का रैंकिंग है :
a. 49वें
b. 55वें
c. 59वें
d. 69वें
Correct Answer: c. 59वें
• इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर मैनेजमेंट डेवलेपमेंट ( International Institute For Management Development- IMD) की वार्षिक विश्व प्रतिभा रैंकिंग (World Talent Ranking-2019) में भारत 59 वां पायदान पर है । कुल 63 देशों की इस सूची में स्विट्जरलैंड पहले नंबर पर है इसके बाद रैंकिंग में क्रमशः डेनमार्क और स्वीडन हैं।
• यह रैंकिंग तीन प्रमुख श्रेणियों में प्रदर्शन पर आधारित है. इसमें निवेश एवं विकास, लोगों के बीच उसकी अपील और तत्परता है । सूची में चीन (42वें), रूस (47वें) और दक्षिण अफ्रीका (50वें) पायदान पर है ।
5. हाल ही में प्रथम राष्ट्रीय कृषि रसायन सम्मेलन का आयोजन किस शहर में किया गया :
a. नई दिल्ली
b. हैदराबाद
c. चेन्नई
d. भुवनेश्वर
Correct Answer: a. नई दिल्ली
• 13 नवंबर से 16 नवंबर 2019 के बीच प्रथम राष्ट्रीय कृषि रसायन सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली में किया गया था । राष्ट्रीय कृषि रसायन सम्मेलन का आयोजन प्रत्येक तीन वर्ष पर आयोजित किया जाएगा । सम्मेलन का आयोजन कीटनाशक प्रबंधन में रसायनिक कीटनाशकों की भूमिका को ध्यान में रखते हुए किया गया है । कीटनाशक के उपयोग के लाभ उनके जोखिमों की तुलना में अधिक हैं ।
6. हाल ही में टाइफाइड के नये टीके की शुरुआत करने वाला दुनिया का पहला देश कौन बन गया है :
a. भारत
b. पाकिस्तान
c. श्रीलंका
d. म्यांमार
Correct Answer: b. पाकिस्तान
• पाकिस्तान टायफाइड के नये टीके की शुरुआत करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया जिसने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा मान्यता प्राप्त टाइफाइड वैक्सीन को अपने नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल किया है । यह पहला टाइफाइड वैक्सीन है जो 6 महीने की उम्र के रूप में बच्चों को दिया जा सकता है और टाइफाइड से लंबे समय तक सुरक्षा प्रदान करता है ।
• 'सेल्मोनेला टाइफी बैक्टीरिया' की एक ऐसी किस्म आई थी, जिसकी चपेट में पाकिस्तान में नवम्बर 2016 से करीब 11 हजार लोग आ गए थे ।
7. हाल ही में किस भारतीय मुक्केबाज खिलाड़ी को अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ के पहले एथलीट आयोग के सदस्य के रूप में चुना गया है :
a. जोशन्ना वागपति
b. एनी नारायण
c. सरिता देवी
d. मैरी कॉम
Correct Answer: c. सरिता देवी
• भारतीय मुक्केबाज लैशराम सरिता देवी को निर्विरोध अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ (International Boxing Association-AIBA) के पहले एथलीट आयोग के सदस्य के रूप में चुना गया है । वे एशियाई क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे । इस आयोग में पांच क्षेत्रीय संघों (एशिया, ओसनिया, यूरोप, अमेरिका और यूरोप) से एक महिला और एक पुरुष मुक्केबाज को चुना गया है ।
• लैशराम सरिता देवी एशियाई चैम्पियनशिप में पांच स्वर्ण सहित आठ पदक जीतने वाली भारतीय मुक्केबाजी संघ में खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व करती है ।
8. हाल ही में किसे श्रीलंका का राष्ट्रपति चुना गया है :
a. महिंदा राजपक्षे
b. गोतबाया राजपक्षे
c. अरविंद डिसिल्वा
d. साजित प्रेमदासा
Correct Answer: b. गोतबाया राजपक्षे
• श्रीलंका पोडुजाना पेरमुना (एसएलपीपी) पार्टी के उम्मीदवार गोतबाया राजपक्षे ने श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनावों में जीत दर्ज की है । उन्हें 53-54 फीसद वोट मिले हैं जबकि न्यू डेमोक्रेटिक फ्रंट (एनडीएफ) के साजित प्रेमदासा दूसरे स्थान पर रहे ।
• गोतबाया राजपक्षे श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के भाई हैं । महिंदा राजपक्षे 2005 से 2015 के बीच श्रीलंका के राष्ट्रपति रह चुके हैं । उनके शासनकाल में गोताबाया राजपक्षे रक्षा विभाग के मंत्री थे ।
9. हाल ही में भारत ने 2,000 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली किस बैलिस्टिक मिसाइल का पहला सफल रात्रि परीक्षण किया है :
a. आकाश
b. ब्रह्मोस-1
c. त्रिशूल
d. अग्नि-2
Correct Answer: d. अग्नि-2
• भारत ने 2,000 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-2 का पहला रात्रि परीक्षण ओडिशा के डॉ अब्दुल कलाम द्वीप से सफलतापूर्वक किया। यह विविधतापूर्ण मिसाइल सतह से सतह पर प्रहार करने की क्षमता रखती है और मध्यम दूरी की परमाणु क्षमता संपन्न मिसाइल है। सतह-से-सतह पर प्रहार करने वाली यह मिसाइल पहले से सशस्त्र बलों में शामिल है और 1,000 किलोग्राम का पेलोड ले जाने में सक्षम है ।
10. राष्ट्रीय प्रेस दिवस कब मनाया जाता है:
a. 10 नवंबर
b. 12 नवंबर
c. 16 नवंबर
d. 18 नवंबर
Correct Answer: c. 16 नवंबर
• राष्ट्रीय प्रेस दिवस प्रतिवर्ष 16 नवंबर को मनाया जाता है । प्रेस दिवस स्वतंत्र और उत्तरदायी प्रेस का प्रतीक है। इसी दिन भारतीय प्रेस परिषद ने काम करना शुरु किया था । 4 जुलाई, 1966 को भारत में प्रेस परिषद की स्थापना की गई तथा 16 नवम्बर, 1966 से अपना विधिवत काम करना शुरू किया था ।
• भारत में प्रेस को 'वाचडॉग' एवं प्रेस परिषद इंडिया को 'मोरल वाचडॉग' कहा जाता है ।
11. हाल ही में जस्टिस शरद अरविन्द बोबड़े भारत के ------मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लिए:
a. 45वें
b. 46वें
c. 47वें
d. 48वें
Correct Answer: c. 47वें
• जस्टिस शरद अरविंद बोबड़े ने भारत के 47वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में 18 नवंबर 2019 को शपथ ली । उनका कार्यकाल 17 महीने का होगा, वे 23 अप्रैल, 2021 को सेवानिवृत्त होंगे। वे 46वें मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई का जगह लिए हैं ।
• जस्टिस शरद अरविंद बोबड़े का जन्म 24 अप्रैल 1956 को महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था । उन्होंने नागपुर विश्वविद्यालय से कला एवं कानून में स्नातक किया था ।
• जस्टिस अरविंद बोबड़े के दादा एक वकील तथा उनके पिता अरविंद बोबड़े 1980 और 1985 में महाराष्ट्र के महाधिवक्ता थे जबकि उनके बड़े भाई स्वर्गीय विनोद अरविंद बोबड़े उच्च न्यायालय के वरिष्ठ वकील और संवैधानिक विशेषज्ञ थे ।
12. हाल ही में भारत और किस देश के बीच ‘रोर ऑफ़ द सी’ नौसेना अभ्यास का आयोजन किया गया:
a. सऊदी अरब
b. ईरान
c. क़तर
d. इंडोनेशिया
Correct Answer: c. क़तर
• हाल ही में भारत और कतर के बीच संयुक्त नौसेना अभ्यास रोर ऑफ़ द सी (जायर-अल-बाहर) का आयोजन 17 नवम्बर से 21 नवम्बर, 2019 के दौरान किया गया । अभ्यास में तीन दिवसीय बंदरगाह चरण और दो दिवसीय समुद्री चरण शामिल होगा । इस अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच इंटरओपेराबिलिटी को बढ़ावा देना है।
13. विश्व शौचालय दिवस कब मनाया जाता है :
a. 17 नवंबर
b. 18 नवंबर
c. 19 नवंबर
d. 20 नवंबर
Correct Answer: c. 19 नवंबर
• विश्व शौचालय दिवस प्रतिवर्ष 19 नवंबर को मनाया जाता है । विश्व में अभी भी 892 मिलियन लोग खुले में शौच करने के लिए मजबूर है । विश्व शौचालय दिवस का उद्देश्य लोगों को खुले में शौच न करने व शौचालय के उपयोग के लिए जागरूक करना है । विश्व में सभी लोगों को शौचालय की सुविधा उपलब्ध करवाना संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों का हिस्सा है।
• विश्व शौचालय दिवस 2019 की थीम : Leaving No One Behind है ।
0 Comments