Hindi Current Affairs Quizi, current affairs quiz hindi 2019 के सीरीज में gkforyou.com अपने पाठको के लिए 21-24 नवम्बर 2019 के मध्य घटित महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स हिंदी प्रश्नों current affairs quiz in English, current affairs quiz questions in hindi, current affairs quiz pdf, current affairs quiz questions and answers pdf 2019, current affairs quiz may 2019, current affairs quiz month wise, current affairs quiz monthly को संकलित कर करेंट अफेयर्स क्विज हिंदी के रूप में आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा है । इन hindi current affairs quiz के सीरीज में महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स प्रश्नों जैसे हाल ही में किसे श्रीलंका प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया, हाल ही में किसे पेटा इंडिया पर्सन ऑफ़ द इयर-2019 चुना गया है, अरुणाचल प्रदेश के पहले हिंदी समाचार पत्र का नाम क्या है, हाल ही में नासा के वैज्ञानिकों ने बृहस्पति ग्रह के किस उपग्रह पर जलवाष्प की खोज की है, हाल ही में नासा द्वारा लॉन्च किये गये पहले इलेक्ट्रिक विमान का क्या नाम है, अरुणाचल प्रदेश के पहले हिंदी समाचार पत्र का नाम क्या है इत्यादि करेंट अफेयर्स क्विज प्रश्न को शामिल किया गया है
1. हाल ही में किसे श्रीलंका प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है :
a. महिंदा राजपक्षे
b. रानिल विक्रमसिंघे
c. आदित्य ठाकुर
d. एस पी जोसेफ
Correct Answer: a. महिंदा राजपक्षे
• श्रीलंका के नए राष्ट्रपति गोताबाया राजपक्षे ने अपने बड़े भाई और पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे को देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया है । महिंदा राजपक्षे पहली बार 2004 में प्रधान चुने गए थे लेकिन अगले वर्ष ही 2005 में राष्ट्रपति निर्वाचित हुए थे । महिंदा राजपक्षे 2005 से 2015 तक श्रीलंका के राष्ट्रपति रह चुके हैं ।
• महिंदा राजपक्षे के शासनकाल में गोताबाया राजपक्षे रक्षा विभाग के मंत्री थे ।
2. हाल ही में किस अंतरिक्ष एजेंसी ने शनि के उपग्रह टाइटन की पहली ग्लोबल जियालॉजिक मैपिंग पूरी की है :
a. ISRO
b. NASA
c. JAXA
d. ISEA
Correct Answer: b. NASA
• अमेरिकी अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (National Aeronautics and Space Administration-NASA) ने शनि ग्रह के सबसे बड़े उपग्रह ‘टाइटन’ की पहली ‘ग्लोबल जियॉलाजिकल’ मैपिंग’ पूरी कर ली है ।
• नासा की जेट प्रोप्लसन जेट लेबोरेटरी (जेपीएल) के अनुसार इसमें रेत के टीले, झीलें, मैदानी क्षेत्रों के अलावा ज्वालामुखी के क्रेटर और अन्य दुर्गम स्थान शामिल हैं । वैज्ञानिकों का कहना है कि टाइटन में मीथेन तथा ईथेन की बारिश होती है और ये टाइटन के अति ठंडे माहौल में तरल पदार्थ की तरह प्रतीत होते हैं ।
3. हाल ही में किसे पेटा इंडिया पर्सन ऑफ़ द इयर-2019 चुना गया है:
a. मेनका गांधी
b. ऋतिक रोशन
c. विराट कोहली
d. आलिया भट्ट
Correct Answer: c. विराट कोहली
• भारतीय कप्तान विराट कोहली को पेटा (पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स) इंडिया पर्सन आफ द ईयर-2019 चुना गया है । विराट कोहली जानवरों के अधिकारों के लिये कई काम किए हैं जिसके कारण उन्हें यह पुरस्कार दिया गया है । उनसे पहले कांग्रेस नेता शशि थरूर, अनुष्का शर्मा, हेमा मालिनी, आर माधवन आदि को यह सम्मान दिए जा चुके हैं ।
4. अरुणाचल प्रदेश के पहले हिंदी समाचार पत्र का नाम क्या है:
a. हिन्द भूमि
b. पर्वत नामा
c. पूर्वोदय टाइम्स
d. अरुण भूमि
Correct Answer: d. अरुण भूमि
• हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने हिंदी समाचार पत्र ‘अरुण भूमि’ को लॉन्च किया । अरूण भूमि अरूणाचल प्रदेश के पहले हिंदी समाचार पत्र है । इस हिंदी समाचार पत्र का प्रकाशन और संपादन ताकम सोनिया द्वारा किया जाएगा । वे अरुणाचल हिंदी संस्था का भी संचालन करते हैं ।
5. विश्व मत्स्य दिवस कब मनाया जाता है:
a. 20 नवंबर
b. 21 नवंबर
c. 22 नवंबर
d. 23 नवंबर
Correct Answer: b. 21 नवंबर
• प्रतिवर्ष 21 नवंबर विश्व मत्स्य दिवस के रूप में मनाया जाता है । इस दिवस को मनाने का उद्देश्य पर्याप्त मछली उत्पादन सुनिश्चित करने तथा स्वस्थ पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण करना है ।
6. हाल ही में नासा के वैज्ञानिकों ने बृहस्पति ग्रह के किस उपग्रह पर जलवाष्प की खोज की है :
a. यूरोपा
b. टाइटन
c. गैनिमीड
d. कलिस्टो
Correct Answer: a. यूरोपा
• अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) के वैज्ञानिकों ने बृहस्पति ग्रह के उपग्रह यूरोपा पर जलवाष्प की खोज की है । यह खोज संयुक्त राज्य अमेरिका के हवाई राज्य में स्थित एक दो-दूरबीनों वाली डब्ल्यू.एम. केक वेधशाला से की गयी।
7. विश्व टेलीविजन दिवस कब मनाया जाता है:
a. 20 नवंबर
b. 21 नवंबर
c. 22 नवंबर
d. 23 नवंबर
Correct Answer: b. 21 नवंबर
• 21 नवंबर को प्रतिवर्ष विश्व टेलीविजन दिवस के रूप में मनाया जाता है । टेलिविजन ने संचार और वैश्वीकरण में काफी अहम भूमिका निभाई है। इसके महत्वों को रेखांकित करने के लिए ही विश्व टेलिविजन दिवस मनाया जाता है।
• 21 और 22 नवंबर, 1996 को संयुक्त राष्ट्र संघ ने पहली बार विश्व टेलिविजन मंच का आयोजन किया था । इससे मीडिया को टीवी के महत्व पर चर्चा करने का एक प्लैटफॉर्म मिला।
• भारत में पहला प्रसारण दिल्ली में 15 सितंबर 1959 में प्रायोगिक तौर पर शुरू किया गया। 26 जनवरी 1993 को दूरदर्शन अपना दूसरा चैनल लेकर आया। इसका नाम था मेट्रो चैनल। इसके बाद पहला चैनल डीडी 1 और दूसरा चैनल डीडी 2 के नाम से लोकप्रिय हो गया।
8. हाल ही में मिस्टर यूनिवर्स का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय कौन बना:
a. चित्रेश नातेसन
b. प्रेमचंद दोगरा
c. सुनील जाधव
d. राजेंद्रन मणि
Correct Answer: a. चित्रेश नातेसन
• केरल के कोची के चित्रेश नटसन (Chitharesh Natesan) ने हाल ही में मिस्टर यूनिवर्स का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं । उन्होंने वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग और फिजीक स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप (World Body Building And Physique Championship) में भारत के लिए पहला मिस्टर यूनिवर्स 2019 खिताब जीता । इसके साथ भारत ने टीम चैंपियनशिप की कैटेगरी में थाईलैंड के बाद दूसरा स्थान हासिल किया
9. फॉर्च्यून बिजनेसपर्सन ऑफ द ईयर 2019 की सूची में प्रथम स्थान हासिल हुआ है :
a. ब्रायन निकॉल
b. मारग्रेट कीन
c. सत्या नडेला
d. अजय बंगा
Correct Answer: c. सत्या नडेला
• माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला फॉर्च्यून की बिजनेसपर्सन ऑफ द ईयर 2019 की सूची में पहले स्थान पर रखा गया है । इस सूची में विश्व के 20 ऐसे सीईओ चुने गए हैं जिन्होंने मुश्किल लक्ष्यों को साधा, असंभव मौकों को भुनाया और क्रिएटिव तरीके से समाधान तलाशे हैं ।
• फॉर्चून की 2019 की 'बिजनस पर्सन ऑफ द इयर' की सूची में भारतीय मूल के 3 लोगों को मास्टसरकार्ड के सीईओ अजय बंगा (8वें) और अरिस्टाम की हेड जयश्री उल्लाल (18वें) को शामिल किया गया है ।
10. हाल ही में चर्चित क्रांजी युद्ध स्मारक किस देश में स्थित है:
a. मलेशिया
b. भूटान
c. इंडोनेशिया
d. सिंगापुर
Correct Answer: d. सिंगापुर
• रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सिंगापुर के क्रांजी युद्ध स्मारक का दौरा किया और द्वितीय विश्वयुद्ध में ड्यूटी के दौरान जान गवांने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी।यह स्मारक भारत, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, श्रीलंका, मलाया, नीदरलैंड और न्यूजीलैंड के उन पुरुषों और महिलाओं को समर्पित है जिन्होंने दूसरे विश्व युद्ध में सिंगापुर और मलाया की रक्षा करने के लिए जापानी बलों का मुकाबल किया था । रक्षा मंत्री दो दिवसीय दौरे पर सिंगापुर पहुंचे हैं।
• मलाया नॉर्थ बॉर्नियो, सारावाक और सिंगापुर के साथ मिलकर 1963 में मलेशिया बना था, लेकिन 1965 में इस संघ से सिंगापुर अलग हो गया था ।
11. हाल ही में नासा द्वारा लॉन्च किये गये पहले इलेक्ट्रिक विमान का क्या नाम है :
a. IA-67 स्काई
b. MP-11 लेवल
c. X-21 टरबाइन
d. X-57 मैक्सवेल
Correct Answer: d. X-57 मैक्सवेल
• अमेरिकी अंतिरक्ष एजेंसी नासा ने प्रथम प्रायोगिक इलेक्ट्रिक विमान को लॉन्च किया है । नासा द्वारा इस विमान को X-57 ‘मैक्सवेल’ नाम दिया गया है । X-57 मैक्सवेल में 14 इलेक्ट्रिक मोटर इस्तेमाल की जायेंगी, जिन्हें विशेष रूप से तैयार की गयी लिथियम आयन बैटरीज से उर्जा मिलेगी । इस विमान का निर्माण 2015 से किया जा रहा है तथा इसमें अभी भी विकास किया जा रहा है । इसकी पहली संभावित उड़ान दिसंबर 2020 को तय की गई है ।
0 Comments