Hindi Current Affairs
Quiz, current affairs quiz hindi 2019के सीरीज मेंgkforyou.com अपने पाठको के लिए 25-27 नवम्बर 2019 के मध्य घटित महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स हिंदी
प्रश्नोंcurrent affairs quiz in hindi, current affairs quiz questions in hindi, current
affairs quiz hindi pdf, current affairs quiz questions and answers 2019, current affairs quiz may 2019, current
affairs quiz monthly, current affairs quiz month wiseको संकलित कर Hindi Current Affairs Quiz के रूप में आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा है ।इन
hindi current affairs quizके सीरीज में महत्वपूर्ण करेंट
अफेयर्स प्रश्नों जैसे हाल ही में किस महिला खिलाड़ी को ‘वर्ष 2019 के सर्वश्रेष्ठ
एथलीट पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है, हाल ही में ऑक्सफ़ोर्ड डिक्शनरी ने किस शब्द को वर्ष 2019 का वर्ड ऑफ़ द ईयर
घोषित किया है, “मा गृधः कस्यस्विद्धनम्” किसका आदर्श वाक्य (motto) है जिसे हाल ही में जारी किया गया है, संविधान दिवस कब मनाया जाता है, हाल ही वर्ष 2019 का अंतर्राष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार किसे प्रदान किया गया इत्यादि
करेंट अफेयर्स क्विज प्रश्न को शामिल किया गया है
1. “मा गृधः कस्यस्विद्धनम्” किसका आदर्श वाक्य (motto) है जिसे हाल ही में जारी किया गया है:
a. भारतीय मानक ब्यूरो
b. लोकपाल
c. सतर्कता आयोग
d. वित्त मंत्रालय
Correct Answer: b. लोकपाल
• हाल ही में लोकपाल के अध्यक्ष न्यायमूर्ति पिनाकी चन्द्र घोष ने लोकपाल का लोगो और आदर्श वाक्य (motto) लॉन्च किया ।
• लोकपाल का आदर्श वाक्य “मा गृधः कस्यस्विद्धनम्” है जिसका अर्थ: किसी के धन का लोभ मत करो ।
• लोकपाल का लोगो प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) के प्रशांत मिश्रा द्वारा डिजाइन किया गया है । लोकपाल के लोगो में लोकपाल, जनता, निगरानी, कानून तथा तिरंगे के रंगों को दर्शाया गया है ।
• लोकपाल एक राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी संस्था है । यह लोकपाल अधिनियम, 2013 के तहत पूरे भारत में 1 जनवरी 2014 से लागू है ।
2. संविधान दिवस कब मनाया जाता है :
a. 24 नवंबर
b. 25 नवंबर
c. 26 नवंबर
d. 24 नवंबर
Correct Answer: c. 26 नवंबर
• भारत में प्रतिवर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है । इसी दिन 26 नवंबर 1949 को भारत की संविधान सभा में संविधान को अपनाया गया था तथा 26 नवंबर1950 को पूरे भारत में लोकतांत्रिक तरीके से लागू हो गया था । इसे तैयार करने में 2 साल 11 महीने और 17 दिन का समय लगा था । पहले इस दिवस को राष्ट्रीय विधि दिवस के रूप में मनाया जाता था ।
• संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ॰ भीमराव आंबेडकर के 125वें जयंती के अवसर पर 26 नवम्बर 2015 से संविधान दिवस मनाया गया था । भारतीय संविधान सभा में महिलाओं की संख्या 15 थी ।
3. राष्ट्रीय दुग्ध दिवस किस दिन मनाया जाता है:
a. 25 नवंबर
b. 26 नवंबर
c. 27 नवंबर
d. 24 नवंबर
Correct Answer: b. 26 नवंबर
• डॉ. वर्गीज कुरियन के जयंती के अवसर पर प्रतिवर्ष 26 नवंबर को राष्ट्रीय दुग्ध दिवस (National Milk Day ) के रूप में मनाया जाता है । डॉ वर्गीस कुरियन भारत में श्वेत क्रांति के जनक थे । इन्हें मिल्कमैन आफ इंडिया के नाम से भी जाना जाता है । उनके द्वारा की गई दुग्ध क्रान्ति के कारण भारत 1998 में अमेरिका को पीछे छोड़ते हुए विश्व का सबसे अधिक दूध उत्पादन करने वाला देश बना ।
• विश्व दुग्ध दिवस संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा प्रतिवर्ष 1 जून को मनाया जाता है ।
• पहला राष्ट्रीय दुगध दिवस 26 नवंबर 2014 को मनाया गया था । इसकी शुरूआत वर्ष 2014 में भारतीय डेयरी एसोसिएशन (आईडीए) ने की थी ।
• वर्गीज कुरियन का जन्म 26 नवंबर 1921 को कोझिकोड, केरल में हुआ था । वे एक प्रसिद्ध भारतीय सामाजिक उद्यमी थे और आज भी दुनिया के सबसे बड़े कृषि विकास कार्यक्रम 'ऑपरेशन फ्लड' के लिए प्रसिद्ध हैं । डां वर्गीज कुरियन को वर्ष 1963 में ‘रेमन मैग्सेसे’ पुरस्कार तथा 1989 में ‘विश्व खाद्य’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ।
4. हाल ही वर्ष 2019 का अंतर्राष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार किसे प्रदान किया गया :
a. ग्रेटा थनबर्ग
b. जूलिया ब्रसेल्स
c. जेनिफर लॉय
d. रेबेका जॉनसन
Correct Answer: a. ग्रेटा थनबर्ग
• हाल ही में वर्ष 2019 का अंतर्राष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार स्वीडिश नागरिक ग्रेटा थनबर्ग को प्रदान किया गया ।
• ग्रेटा थनबर्ग ने जलवायु परिवर्तन के खिलाफ दुनिया भर में स्कूली बच्चों के साथ एक मुहिम शुरू की है। ग्रेटा थनबर्ग के साथ कैमरून की शांति कार्यकर्ता 15 वर्षीय डिविना मलौम को भी जिहादी समूह बोको हरम के खिलाफ "शांतिपूर्ण संघर्ष" के लिए अभियान चलाए जाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
5. Finding the Gaps : Transferable Skills to Be the Best You Can Be” पुस्तक किस क्रिकेट अंपायर द्वारा लिखा गया है :
a. अलाम डार
b. साइमन टॉफेल
c. स्टीव बकनर
d. बिली बॉडेन
Correct Answer: b. साइमन टॉफेल
• पुस्तक ‘फाइंडिंग द गैप्स’ Transferable Skills to Be the Best You Can Be” क्रिकेट अंपायर साइमन टॉफेल द्वारा लिखा गया है जिसका हाल ही में विमोचित किया गया । इन्होंने अपनी इस पुस्तक में क्रिकेट जीवन से जुड़े कई पहलुओं को पाठकों के सामने रखा है । उन्होंने इस पुस्तक में मार्च 2009 में लाहौर में हुए उस आतंकी हमले के बारे में भी जिक्र किया है जिसमें श्रीलंकाई टीम के कुमार संगकारा, अजंता मेंडिस, तिलन समरवीरा, थरंगा परनविताना, सुरंगा लकमल और तिलिना तुषारा घायल हो गये थे । साइमन टॉफेल इस मैच में स्टीव डेविस के साथ मैदानी अंपायर की भूमिका निभा रहे थे ।
6. हाल ही वर्ष 2018 के लिए बिहारी पुरस्कार किसे प्रदान किया गया :
a. नितिन गोखले
b. मनीषा कुलश्रेष्ठ
c. नासिरा शर्मा
d. लीलाधर जगूड़ी
Correct Answer: b. मनीषा कुलश्रेष्ठ
• राजस्थान की लेखिका लेखिका मनीषा कुलश्रेष्ठ को वर्ष 2018 का ‘बिहारी पुरस्कार’ प्रदान किया गया है । यह पुरस्कार उनके उपन्यास ‘स्वप्नपाश’ के लिए दी गई है ।
• बिहारी पुरस्कार के के बिड़ला फाउंडेशन द्वारा केवल राजस्थानी या राजस्थान के लेखकों को दिया जाता है । इस पुरस्कार का नाम हिंदी के प्रसिद्ध कवि बिहारी के नाम पर रखा गया है।
7. ‘आर.एन. काओ: जेंटल स्पाईमास्टर’ पुस्तक के लेखक कौन हैं :
a. नितिन गोखले
b. मनीषा कुलश्रेष्ठ
c. नासिरा शर्मा
d. लीलाधर जगूड़ी
Correct Answer: a. नितिन गोखले
• स्पाईमास्टर रामेश्वर नाथ काओ के जीवन पर आधारित पुस्तक ‘आर.एन. काओ : जेंटल स्पाईमास्टर’ के लेखक नितिन गोखले हैं।
• भारत-चीन युद्ध के तीन साल बाद भारत 1965 में पाकिस्तान से हारने के कगार पर था । एक हद तक कश्मीर भारत के हाथों से निकल जाने वाला था । इस घटना के बाद ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए 21 सितंबर 1968 को रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) की स्थापना की गई । RAW का आदर्श वाक्य : धर्मो रक्षति रक्षित: (The law protects when it is protected) है ।
• रॉ का मुख्य काम जानकारी जुटाना, आतंकवाद को रोकना और सीक्रेट ऑपरेशन को अंजाम देना है। इसके अलावा यह विदेशी सरकारों, कंपनियों और जासूसों से मिली जानकारी पर काम करती है ताकि इंडियन पॉलिसी मेकर्स को सलाह दी जा सके।
• इंदिरा गांधी ने रॉ के पहले चीफ के तौर पर रामेश्वर नाथ काओ (1969-1977) को नियुक्त किया गया । आर एन काओ के नेतृत्व में जल्द ही रॉ को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया गया । इसकी स्थापना के तीन साल बाद ही बांग्लादेश की आजादी में रॉ ने महत्वपूर्ण योगदान दिया ।
• आर.एन. काओ का 10 मई, 1918 को उनका जन्म बनारस में हुआ था। 20 जनवरी, 2002 को 83 साल की उम्र में उनका निधन हुआ। काओ कश्मीरी पंडित फैमिली से ताल्लुक रखते थे, दोस्त उन्हें रामजी बुलाते थे ।
8. हाल ही में चर्चित गुरु घासीदास नेशनल पार्क किस राज्य में स्थित है :
a. मध्य प्रदेश
b. छत्तीसगढ़
c. उत्तर प्रदेश
d. पश्चिम बंगाल
Correct Answer: b. छत्तीसगढ़
• हाल ही छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरिया जिले में स्थित गुरू घासीदास नेश्नल पार्क को प्रदेश का चौथे टाइगर रिजर्व घोषित किया गया है । इसका फैसला मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हुई राज्य वन्य जीव बोर्ड की बैठक में की गई है । वर्ष 2014 में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने गुरू घासीदास नेशनल पार्कको टाइगररिजर्ब घोषित करने की मंजूरी प्रदान की गई
9. हाल ही में किस खिलाड़ी ने स्कॉटिश ओपन 2019 का पुरुष एकल खिताब जीता:
a. राफेल नडाल
b. लक्ष्य सेन
c. जॉर्ज गिमिक
d. मैथ्यू ओरवेल
Correct Answer: b. लक्ष्य सेन
• भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने स्कॉटिश ओपन प्रतियोगिता-2019 में पुरुष एकल खिताब जीत लिया है । लक्ष्य सेन मात्र 18 वर्ष के हैं तथा उन्होंने 2017 में जूनियर रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था ।
• स्कॉटिश ओपन विश्व की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में से एक है । इसका आरंभ वर्ष 1907 में हुआ था ।
10. हाल ही में ऑक्सफ़ोर्ड डिक्शनरी ने किस शब्द को वर्ष 2019 का वर्ड ऑफ़ द ईयर घोषित किया है :
a. Health emergency
b. Climate action
c. Climate denial
d. Climate emergency
Correct Answer: d. Climate emergency
• ऑक्सफ़ोर्ड डिक्शनरी द्वारा ‘Climate emergency’ को वर्ष 2019 का वर्ड ऑफ़ द ईयर घोषित किया गया है । ऑक्सफ़ोर्ड डिक्शनरी के आंकड़ों के मुताबिक “क्लाइमेट इमरजेंसी” का उपयोग 10,796% बढ़ा है । जबकि शब्द “health emergency” दूसरे स्थान पर रहा ।
11. हाल ही में किस महिला खिलाड़ी को ‘वर्ष 2019 के सर्वश्रेष्ठ एथलीट पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है:
a. दलिला मुहम्मद
b. जुमाना बोरो
c. कैरोलिन ब्रावे
d. पीवी सिंधू
Correct Answer: a. दलिला मुहम्मद
• मोनाको में ग्रिमाल्डी फोरम में आयोजित कार्यक्रम में अमेरिका की दलिला मुहम्मद को महिला श्रेणी में विश्व पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया गया है जबकि केन्या के एथलीट एलिउद किपचो (Eliud Kipchoge) को पुरुष श्रेणी में यह पुरस्कार दिया गया है ।
• दलिला मुहम्मद एक ट्रैक एंड फील्ड एथलीट हैं उन्होंने 2016 रियो ओलंपिक्स में 400 मीटर बाधा दौड़ पर स्वर्ण पदक जीता था । इसके अलावा उन्होंने 2019 में आयोजित दोहा विश्व चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीता है ।
0 Comments