Hindi Current Affairs
Quiz, current affairs quiz hindi 2019के सीरीज में gkforyou.com अपने पाठको के लिए 28-30 नवम्बर 2019 के मध्य घटित महत्वपूर्ण
करेंट अफेयर्स हिंदी प्रश्नोंcurrent affairs quiz questions with answers,current affairs quiz test,current
affairs quiz questions and answers pdf in hindi, current affairs quiz, current
affairs quiz, current affairs quiz upsc, current affairs quiz 2019 in hindi को संकलित कर Hindi Current Affairs
Quizके रूप में आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा है ।इन hindi
current affairs quiz के सीरीज में महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स प्रश्नों जैसे हाल
ही में इसरो द्वारा सैटेलाइट कार्टोसैट-3को किस लॉन्च व्हीकल द्वारा लॉन्च किया गया है, वर्ष 2023 का पुरुष विश्व हॉकी कप का आयोजन भारत के किस शहर
में किया जाएगा, हाल
ही में किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने वैश्विक जलवायु तथा पर्यावरण आपातकाल घोषित
किया है, विश्व के पहले CNG पोर्ट टर्मिनल का निर्माण भारत के किस शहर
में किया जाएगा, हाल ही में शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, हाल
ही में गुलाबी गेंद से पांच विकेट लेने वाला पहले भारतीय गेंदबाज कौन बना,इत्यादि करेंट अफेयर्स क्विज प्रश्न को शामिल किया गया
है
1. हाल ही में शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली :
a. 17वें
b. 18वें
c. 19वें
d. 20वें
Correct Answer: c. 19वें
• शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के 19वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली । वे मनोहर जोशी और नारायण राणे के बाद मुख्यमंत्री बनने वाले शिवसेना के तीसरे व्यक्ति है । उन्हें राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई । उन्होंने मराठी भाषा में शपथ ली ।
• वर्ष 1960 में महाराष्ट्र के गठन के बाद यशवंतराव चव्हाण प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री बने थे। वह करीब ढाई साल इस पद पर रहे, जिसके बाद उन्हें चीन के साथ युद्ध के बाद रक्षा मंत्री नियुक्त किया गया।
• महाराष्ट्र के एकमात्र मुस्लिम मुख्यमंत्री ए आर अंतुले (9 जून 1980 से 12 जनवरी 1982) रहे। लेकिन उन्हें भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर इस्तीफा देना पड़ा था।
• देवेंद्र फडणवीस राज्य में बीजेपी के पहले मुख्यमंत्री थे। वे वसंतराव नाइक के बाद महाराष्ट्र के ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया।
2. हाल ही में गुलाबी गेंद से पांच विकेट लेने वाला पहले भारतीय गेंदबाज कौन बना:
a. जसप्रीत बुमराह
b. इशांत शर्मा
c. यजुवेंद्र चहल
d. उमेश यादव
Correct Answer: b. इशांत शर्मा
• भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए पहला डे-नाइट टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने 22 रन देकर 5 विकेट लिए । इस प्रकार इशांत शर्मा ने गुलाबी गेंद से पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए ।
• खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाजी की अगुआई कर रहे अनुभवी इशांत शर्मा ने 22 रन देकर पांच विकेट झटके हैं. इशांत गुलाबी गेंद से 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं
• इशांत शर्मा का यह 10वां मौका था जब इशांत ने एक पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लिए है । इससे पहले भारतीय तेज गेंदबाज इशांत ने पहली बार 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु में पांच विकेट झटके थे ।
3. हाल ही में किस राज्य सरकार ने खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में 5 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है :
a. उत्तर प्रदेश
b. तेलंगाना
c. मध्य प्रदेश
d. राजस्थान
Correct Answer: c. मध्य प्रदेश
• मध्य प्रदेश ने सरकार ने खिलाड़ियों को 5 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है । इसके अलावा स्कूल स्तर पर खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए अंडर 16 प्रांतीय ओलंपिक शुरू किया जाएगा ।
4. धीर धर का संबंध किस क्षेत्र से था जिनका हाल ही में निधन हो गया है :
a. उद्योगपति
b. लेखक
c. कार्टूनिस्ट
d. राजनेता
Correct Answer: c. कार्टूनिस्ट
• सुधीर धर एक भारतीय कार्टूनिस्ट और चित्रकार थे । 26 नवंबर 2019 को 87 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया । सुधीन धर अपने 58 वर्ष लंबे कैरियर की शुरूआत द स्टेटसमैन से की थी । इन्होंने भारतीय अखबारों के अलावा विदेशी अखबार न्यूयार्क टाइम्स, वाशिंगटन पोस्ट और सैटर्डे रिव्यू जैसे समाचार पत्रों में काम किया । वे समाचार पत्रों में समसामयिक मुद्दों पर कार्टून द्वारा व्यंग्य के लिए जाने जाते थे ।
5. हाल ही में इसरो द्वारा सैटेलाइट कार्टोसैट-3 को किस लॉन्च व्हीकल द्वारा लॉन्च किया गया है :
a. पीएसएलवी-सी47
b. पीएसएलवी-ए-12
c. पीएसएलवी-बी-2
d. पीएसएलवी-एस-57
Correct Answer: a. पीएसएलवी-सी47
• हाल ही में इसरो ने पीएसएलवी-सी47 द्वारा कार्टोसैट-3 और 13 अमेरिकी सैटेलाइट्स को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है । यह इसरो द्वारा लॉन्च किया गया सबसे ताकतवर कैमरे वाला नागरिक उपग्रह है । कार्टोसैट-3 पृथ्वी से 509 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थापित किया गया है । कार्टोसैट-3 का कैमरा इतना ताकतवर है कि वह अंतरिक्ष में 509 किलोमीटर की ऊंचाई से जमीन पर 9.84 इंच की ऊंचाई तक की स्पष्ट तस्वीर ले सकेगा ।
6. हाल ही में 10 लाख करोड़ रुपये के के मार्केट कैप को छूने वाली देश की पहली कंपनी कौन बनीं :
a. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज
b. इंडियन ऑयल
c. अडानी इन्फ्रा
d. रिलायंस इंडस्ट्रीज़
Correct Answer: d. रिलायंस इंडस्ट्रीज़
• मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) 10 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद बाजार में TCS (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज) दूसरी कंपनी है, जिसका मार्केट-कैप सबसे ज्यादा है। टीसीएस का मार्केट कैप 7.81 लाख करोड़ रुपये है।
7. वर्ष 2023 का पुरुष विश्व हॉकी कप का आयोजन भारत के किस शहर में किया जाएगा :
a. पटना
b. भुवनेश्वर
c. नई दिल्ली
d. हैदराबाद
Correct Answer: b. भुवनेश्वर
• वर्ष 2023 का पुरुष विश्व हॉकी कप का आयोजन 13 से 29 जनवरी 2019 तक भुवनेश्वर में किया जाएगा । इसकी घोषणा हाल ही में लुसाने में अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ-एफ. आई. एच. बैठक में किया गया । भारत लगातार दूसरी बार इस प्रतियोगिता का आयोजन करेगा। पिछली बार भी वर्ष 2018 में भुवनेश्वर में इस टूर्नामेंट का आयोजन कर चुका है। फाइनल में बेल्जियम ने नीदरलैंड्स को पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से मात दी थी ।
• भारत इससे पहले 1982 में मुंबई में, 2010 में नयी दिल्ली और 2018 में भुवनेश्वर में इस टूर्नामेंट का आयोजन कर चुका है। भारत ने साल 1975 में हॉकी विश्व कप का खिताब जीता था।
• जबकि वर्ष 2022 का महिला विश्व कप हॉकी का आयोजन 1 से 17 जुलाई के बीच संयुक्त रूप से स्पेन और नीदरलैंड्स में किया जाएगा ।
8. हाल ही में किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने वैश्विक जलवायु तथा पर्यावरण आपातकाल घोषित किया है :
a. संयुक्त राष्ट्र संघ
b. ब्रिक्स
c. विश्व स्वास्थ्य संगठन
d. यूरोपीय संघ
Correct Answer: d. यूरोपीय संघ
• हाल ही में यूरोपीय संघ ने वैश्विक जलवायु तथा पर्यावरण आपातकाल घोषित किया। इससे पहले ब्रिटेन जलवायु आपताकाल घोषित किया था जो ऐसा करने वाला पहला देश बना था उसके बाद 9 मई 2019 को आयरलैंड की संसद ने जलवायु आपातकाल घोषित किया था।
9. हाल ही में निम्न में किस संस्था द्वारा गाँधीपीडिया का निर्माण करने का निर्णय लिया गया है :
a. IIT खड़गपुर
b. IIT गांधीनगर
c. राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद
d. उपरोकत में सभी
Correct Answer: d. उपरोकत में सभी
• राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद (एनसीएसएम) और IIT खड़गपुर व IIT गांधीनगर ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 'गांधीपीडिया' तैयार करने के लिए एक साथ मिलकर काम करेंगे । 'गांधीपीडिया' गांधी द्वारा लिखी गई पुस्तकों, पत्रों एवं भाषण का ऑनलाइन संग्रह होगा ।
10. विश्व के पहले CNG पोर्ट टर्मिनल का निर्माण भारत के किस शहर में किया जाएगा :
a. गांधीनगर
b. भावनगर
c. विशाखापतनम
d. मुंबई
Correct Answer: b. भावनगर
• विश्व के पहले सीएनजी पोर्ट टर्मिनल का निर्माण गुजरात के भावनगर बंदरगाह में किया जाएगा । इस परियोजना की मंजूरी गुजरात सरकार ने प्रदान कर दी है ।
• इस टर्मिनल का निर्माण ब्रिटेन के फोर साइट समूह और मुंबई स्थित पदनमाभ मफतलाल ग्रुप के सहयोग से भावनगर बंदरगाह पर किया जाएगा ।
0 Comments