Hindi Current Affairs Quiz, current affairs quiz hindi 2019 के सीरीज में gkforyou.com अपने पाठको के लिए 04-06 दिसंबर 2019 के मध्य घटित महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स हिंदी प्रश्नोंcurrent affairs quiz questions with answers, current affairs quiz test,current affairs quiz questions and answers pdf in hindi, current affairs quiz, current affairs quiz, current affairs quiz upsc, current affairs quiz 2019 in hindi को संकलित कर Hindi Current Affairs Quiz के रूप में आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा है । इन hindi current affairs quiz के सीरीज में महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स प्रश्नों जैसे राजा कार्ल सोलहवें गुस्ताफ जो दिसंबर 2019 में पांच-दिवसीय भारत यात्रा पर आए, किस देश के शासक है, हाल ही में FSSAI ने किस रेलवे स्टेशन को देश का प्रथम ‘ईट राईट स्टेशन’ प्रमाणित किया है, भारतीय नौसेना दिवस कब मनाया जाता है, हाल ही में पुरुष वर्ग में 2019 फीफा बैलन डी’ऑर पुरस्कार किसने जीता, इत्यादि करेंट अफेयर्स क्विज प्रश्न को शामिल किया गया है
1. हाल ही में किसे यूनिसेफ के ‘डैनी काये मानवतावादी पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया:
a. प्रियंका चोपड़ा
b. दीपिका पादुकोण
c. ऐश्वर्या राय
d. आलिया भट्ट
Correct Answer: a. प्रियंका चोपड़ा
• बॉलीबुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को यूनिसेफ द्वारा दिए जाने वाले ‘डैनी काये मानवतावादी पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। जून 2019 में संयुक्त राष्ट्र बाल कोष द्वारा जून 2019 में इस पुरस्कार के विजेता के तौर पर प्रियंका चोपड़ा के नाम की घोषणा की गई थी । प्रियंका चोपड़ा ने पुरस्कार ग्रहण करने के बाद कहा, ‘‘समाज सेवा अब कोई विकल्प नहीं रह गया है। समाज सेवा जीवन का एक माध्यम बन गया है।’’
• यह पुरस्कार एक अमेरिकी अभिनेता और समाज सेवक डैनी काये के नाम पर रखा गया है, जो यूनिसेफ के पहले सद्भावना दूत थे।
2. हाल ही में 70वां नाटो शिखर सम्मेलन-2019 कहां आयोजित किया गया :
a. लंदन
b. न्यूयार्क
c. मास्को
d. टोकियो
Correct Answer: a. लंदन
• उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) की 70वीं वर्षगांठ पर ब्रिटेन की राजधानी लंदन में 3-4 दिसंबर के बीच नाटो शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया । नाटो की स्थापना 04 अप्रैल 1949 को हुई थी ।
• नाटो की सदस्य देश: 29
• नाटो के वर्तमान महासचिव: जेंस स्टॉल्टेनबर्ग
3. हाल ही में पुरुष वर्ग में 2019 फीफा बैलन डी’ऑर पुरस्कार किसने जीता :
a. लियोनल मेसी
b. क्रिस्चियानो रोनाल्डो
c. लुईस सुआरेज़
d. लुका मोड्रिक
Correct Answer: a. लियोनल मेसी
• अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने पुरुष वर्ग में 2019 फीफा बैलन डी’ऑर पुरस्कार छठी बार जीता जबकि महिला वर्ग में अमेरिका की मीगन रेपिनो ने जीता । इस पुरस्कार की दौड़ में वर्जिल वान दिक दूसरे तथा क्रिस्चियानो रोनाल्डो तीसरे स्थान पर रहे ।
4. विश्व मृदा दिवस कब मनाया जाता है:
a. 01 दिसंबर
b. 03 दिसंबर
c. 05 दिसंबर
d. 04 दिसंबर
Correct Answer: c. 05 दिसंबर
• 5 दिसंबर को प्रतिवर्ष विश्व मृदा दिवस के रूप में मनाया जाता है । इस दिवस को मनाने का उद्देश्य किसानो और आम लोगों को मिट्टी के महत्व के बारे में जागरूक करना है । दिसंबर 2013 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 68वीं सामान्य सभा की बैठक में पारित संकल्प के द्वारा 05 दिसंबर को विश्व मृदा दिवस मनाने का संकल्प लिया गया था. सबसे पहले यह खास दिन संपूर्ण विश्व में 05 दिसंबर 2014 को मनाया गया था । इस दिवस को खाद्य व कृषि संगठन द्वारा मनाया जाता है ।
• विश्व मृदा दिवस 2019 की थीम : Stop soil erosion, Save our future “मृदा प्रदूषण रोको” है ।
5. हाल ही में बॉब विलिस का निधन हो गया, उनका संबंध किस खेल से है :
a. फुटबॉल
b. क्रिकेट
c. हॉकी
d. रेसलिंग
Correct Answer: b. क्रिकेट
• इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट कप्तान बॉब विलिस का निधन 4 दिसंबर 2019 हो गया है । वे 70 वर्ष के थे । बॉब विलिस ने 1981 में एशेज सीरीज के हैडिंग्ले टेस्ट की एक पारी में 43 रन देकर रिकॉर्ड 8 विकेट लिए थे । उन्होंने अपने करियर में 90 टेस्ट में 325 और 64 वनडे में 80 विकेट लिए थे ।
6. भारतीय नौसेना दिवस कब मनाया जाता है:
a. 03 दिसंबर
b. 04 दिसंबर
c. 05 दिसंबर
d. 06 दिसंबर
Correct Answer: b. 04 दिसंबर
• 04 दिसंबर को प्रतिवर्ष भारतीय नौसेना दिवस (Indian Navy Day) मनाया जाता है । यह दिवस भारतीय नौसेना द्वारा वर्ष 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय नौसेना की जीत के उपलक्ष्य में मनाया जाता है । पाकिस्तानी सेना ने 3 दिसंबर 1971 को भारतीय सीमा में हमला बोला था । इस कार्यवाही को 'ऑपरेशन ट्राइडेंट' (Operation Trident) का अनुवर्ती ऑपरेशन पायथन के नाम से भी जाना जाता है। भारत ने इस हमले से पाकिस्तानी नौसेना के कराची स्थित मुख्यालय को निशाना बनाया था। इसके बाद भारतीय नौसेना ने पाकिस्तान के कराची बंदरगाह को पूरी तरह नष्ट कर दिया । भारतीय नौसेना की ताकत और बहादुरी को याद करते हुए हर वर्ष 4 दिसंबर को भारतीय नौसेना दिवस मनाया जाता है ।
7. हाल ही में FSSAI ने किस रेलवे स्टेशन को देश का प्रथम ‘ईट राईट स्टेशन’ प्रमाणित किया है :
a. रांची
b. ग्वालियर
c. मुंबई सेंट्रल
d. पटना
Correct Answer: c. मुंबई सेंट्रल
• हाल ही में भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन को देश का पहला 'ईट राइट स्टेशन' घोषित किया है । इस स्टेशन पर यात्रियों को स्वस्थ आहार, स्वच्छता, पेयजल, खाद्य अपशिष्ट प्रबंधन आदि के चलते इसे ‘ईट राइट स्टेशन’ घोषित किया गया है । इस अभियान का उद्देश्य रेलवे यात्रियों के लिए स्वच्छ और स्वस्थ आहार उपलब्ध कराना है ।
• ईट राइट इंडिया' अभियान का खाका फूड सेफ्टी ऐंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया एफएसएसएआई ने तैयार किया है। इसके तहत स्वस्थ रहने के लिए किसको क्या खाना चाहिए, इस बारे में जानकारी दी जाएगी।
8. भारत के पहले समुद्री संग्रहालय की स्थापना कहां की जायेगी:
a. गुजरात
b. महाराष्ट्र
c. केरल
d. तमिलनाडु
Correct Answer: a. गुजरात
• भारत के पहले समुद्री संग्रहालय की स्थापना गुजरात के लोथल में प्रस्तावित है । इसकी स्थापना भारत और पुर्तगाल सरकार ने समुद्री अध्ययन या समुद्री पुरातत्व को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इसकी स्थापना करने का निर्णय लिया है ।
9. हाल ही में गूगल ने अपनी मूल कंपनी अल्फाबेट का सीईओ किसे नियुक्त किया है :
a. सत्यम नडेला
b. सुंदर पिचाई
c. राजीव सूरी
d. टीम कुक
Correct Answer: b. सुंदर पिचाई
• गूगल ने भारतीय मूल के सुंदर पिचाई को अपनी मूल कंपनी अल्फाबेट का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है । पिचाई इंटरनेट की दिग्गज कंपनी के सह-संस्थापक लैरी पेज का स्थान लेंगे । अल्फाबेट में लैरी पेज और सर्गी ब्रिन की भागीदारी सह-संस्थापकों, शेयर धारकों और अल्फाबेट के निदेशक मंडल के सदस्यों के रूप में रहेगी । Google की पैरेंट कंपनी Alphabet है जिसके अंतर्गत गूगल के सभी प्रोडक्ट्स और सर्विस हैं । Google के दोनों फाउंडर्स Sergey Brin और Larry Page अब अपना पद छोड़ रहे हैं । ये दोनों को-फाउंडर्स और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के तौर पर कंपनी के साथ बने रहेंगे ।
• Larry Page ने Alphabet के सीईओ के पद से रिजाइन कर दिया, जबकि Sergey Brin ने Alphabet के प्रेसिडेंट का पद छोड़ दिया है ।
10. राजा कार्ल सोलहवें गुस्ताफ जो दिसंबर 2019 में पांच-दिवसीय भारत यात्रा पर आए, किस देश के शासक है :
a. कनाडा
b. थाइलैंड
c. स्वीडन
d. न्यूजीलैंड
Correct Answer: c. स्वीडन
• 02 दिसंबर 2019 को स्वीडन के राजा कार्ल XVI गुस्ताफ तथा रानी सिल्विया पांच दिवसीय भारत की यात्रा पर आए । उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की । राजा गुस्ताफ और राष्ट्रपति कोविंद के बीच वार्ता के बाद दोनों पक्षों ने ध्रुवीय विज्ञान, नवोन्मेष एवं अनुसंधान और समुद्री क्षेत्रों में सहयोग के लिए तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किए ।
• राजा गुस्ताफ की यह तीसरी भारत यात्रा है । वे अपने देश के उच्च स्तरीय उद्योगपतियों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं ।
0 Comments