Hindi Current Affairs Quiz, current affairs quiz hindi 2019 के सीरीज में gkforyou.com अपने पाठको के लिए 07-10 दिसंबर 2019 के मध्य घटित महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स हिंदी प्रश्नों current affairs quiz with answers pdf, current affairs quiz world, daily current affairs quiz hindi, 100 aspirantszone current affairs quiz, aspirantszone current affairs quiz pdf aspirants zone current affairs weekly quiz, current affairs 2019 quiz, current affairs audio visual quiz को संकलित कर Hindi Current Affairs Quiz के रूप में आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा है । इन hindi current affairs quiz के सीरीज में महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स प्रश्न जैसे मानव विकास सूचकांक (Human Development Index) 2019 में भारत की रैकिंग क्या है, अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है, हाल ही में विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी ने किस देश पर अगले चार वर्षों के लिए प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है, हाल ही में, सना मारिन किस देश की सबसे युवा प्रधानमंत्री चुनी गईं, वर्ष 2019 का मिस यूनिवर्स खिताब किसने जीता, इत्या्दि करेंट अफेयर्स क्विज प्रश्न को शामिल किया गया है
1. मानव विकास सूचकांक (Human Development Index) 2019 में भारत की रैकिंग क्या है :
a. 129
b. 132
c. 139
d. 142
Correct Answer: a. 129
• यूनाइटेड नेशंस डिवेलपमेंट प्रोग्राम (UNDP) द्वारा हाल ही में जारी मानव विकास सूचकांक (Human Development Index) -2019 के मामले में कुल 189 देशों में भारत 129वें पायदान पर है । पिछले वर्ष भारत इस रैंकिंग में 130 वें स्थान पर था । इसमें कहा गया है कि भारत में 2005-06 से 2015-16 के बीच 27.1 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया।
• संयुक्त राष्ट्र की मानव विकास सूचकांक (Human Development Index) -2019 रैकिंग में नॉर्वे, स्विटजरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड और जर्मनी टॉप पर हैं । जबकि इस सूची में पाकिस्तान ने तीन पायदान की छलांग लगाई और यह 150 से 147वें पायदान पर है ।
2. हाल ही में किस जनजातीय भाषा को राज्यसभा में पहली बार इस्तेमाल किया गया:
a. संथाली
b. डोरी
c. बोडो
d. इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: a. संथाली
• हाल ही में BJD सांसद सरोजनी हेबराम ने राज्यसभा में संथाली भाषा में बात की उन्होंने भारत सरकार से संथाली भाषा की ओल चिकि लिपि शुरू करने वाले पंडित रघुनाथ मुर्मू को भारत रत्न देने की मांग की ।
• संथाली भाषा को 92वां संविधान संशोधन अधिनियम 2003 के तहत मैथिली, बोडो, डोरी के साथ संविधान के 8वीं अनुसूची में शामिल किया गया था
3. अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस कब मनाया जाता है :
a. 8 दिसंबर
b. 9 दिसंबर
c. 10 दिसंबर
d. 11 दिसंबर
Correct Answer: c. 10 दिसंबर
• 10 दिसंबर को प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस (Human Rights Day) के रूप में मनाया जाता है । संयुक्त राष्ट्र संघ ने 10 दिसंबर 1948 को मानवाधिकार दिवस घोषित किया था । इस दिन ही संयुक्त राष्ट्र के 56 सदस्यों ने यूनिवर्सल डिक्लेरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स को अपनाया था। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस को मनाने का उद्देश्य विश्वभर के लोगों का ध्यान मानवाधिकारों की ओर आकर्षित करना है ।
• भारत ने 28 सितंबर 1993 को मानवाधिकार कानून बनाया था इसके बाद 12 अक्टूबर 1993 को भारत सरकार ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का गठन किया ।
• अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस 2019 की थीम: 'स्थानीय भाषा का साल: मानवाधिकार संस्कृति को बढ़ावा देना और मजबूती प्रदान करना' है ।
4. सशस्त्र सेना झंडा दिवस कब मनाया जाता है:
a. 05 दिसंबर
b. 04 दिसंबर
c. 07 दिसंबर
d. 06 दिसंबर
Correct Answer: c. 07 दिसंबर
• 07 दिसंबर को प्रतिवर्ष भारत में सशस्त्र सेना झंडा दिवस या झंडा दिवस के रूप में मनाया जाता है । 23 अगस्त 1947 को केंद्रीय मंत्रिमंडल की रक्षा समिति ने युद्ध दिग्गजों और उनके परिवार के कल्याण के लिए झंडा दिवस मनाने की घोषणा की थी। इसके बाद 7 दिसंबर 1949 से झंडा दिवस की शुरूआत हुई। बाद में वर्ष 1993 से इसे सशस्त्र सेना झंडा दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।
• झंडा दिवस के अवसर पर सशस्त्र बल कर्मियों के कल्याण के लिये लोगों से धन जुटाया जाता है तथा इस धन का उपयोग सेवारत सैन्य कर्मियों और पूर्व सैनिकों के कल्याण हेतु किया जाता है ।
5. हाल ही में गृहमंत्रालय द्वारा जारी सर्वश्रेष्ठर कार्य करने वाले देश के 10 पुलिस थानों की सूची में किस थाना को सबसे टॉप पायदान पर रहा:
a. अबेरदीन
b. अनिनि
c. बकानी
d. बरगावा
Correct Answer: a. अबेरदीन
• गृहमंत्रालय द्वारा जारी सर्वश्रेष्ठर कार्य करने वाले देश के 10 पुलिस थानों की सूची में अंडमान निकोबार द्वीप समूह का अबेरदीन पुलिस थाना को सबसे टॉप पायदान पर है । अबेरदीन थाना को संपत्ति विवाद, महिलाओं और कमज़ोर वर्ग के लोगों के खिलाफ अपराध से निपटने के लिए पहला स्थान हासिल किया । अंडमान निकोबार द्वीप समूह के बाद दूसरे स्थान पर गुजरात, तीसरे स्थान पर मध्य प्रदेश, चौथे स्थान पर तमिलनाडु, पांचवें स्थान पर अरुणाचल प्रदेश, छठे स्थान पर दिल्ली, सातवें स्थान पर राजस्थान, आठवें स्थान पर तेलंगाना, नौवें स्थान पर गोवा और दसवें स्थान पर एक बार पुन: मध्य प्रदेश है ।
6. अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस कब मनाया जाता है :
a. 02 दिसंबर
b. 04 दिसंबर
c. 07 दिसंबर
d. 09 दिसंबर
Correct Answer: d. 09 दिसंबर
• प्रतिवर्ष 9 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस मनाया जाता है । इस दिवस का मुख्य उद्देश्य भ्रष्टाचार के बारे में लोगों के बीच जागरूकता पैदा करना है । 31 अक्टूबर 2003 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस मनाए जाने की घोषणा की थी ।
• अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस 2019 की थीम: भ्रष्टाचार के विरुद्ध एकजुट है ।
7. Global Climate Risk Index 2019 के अनुसार जलवायु परिवर्तन से प्रभावित देशों की सूची में भारत कौन से पायदान पर है :
a. दूसरे
b. तीसरे
c. चौथे
d. पांचवें
Correct Answer: d. पांचवें
• हाल ही में जर्मनवाच नामक पर्यावरण थिंक टैंक ने 2019 ग्लोबल क्लाइमेट रिस्क इंडेक्स के अनुसार जलवायु परिवर्तन से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में भारत को पांचवे पायदान पर रखा गया है । वर्ष 2018 में सबसे अधिक जलवायु परिवर्तन से प्रभावित देशों में पहले स्थान पर जापान, दूसरे स्थान पर फिलीपींस और तीसरे स्थान पर जर्मनी को रखा गया है । इस रिपोर्ट के अनुसार, विगत 20 वर्षों में कुल 12000 मौसम संबंधी घटनाओं में लगभग 5,00,000 लोगों की मौत हुई है ।
8. हाल ही में विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी ने किस देश पर अगले चार वर्षों के लिए प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है:
a. यूक्रेन
b. रूस
c. दक्षिण कोरिया
d. पाकिस्तान
Correct Answer: b. रूस
• विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने रूस पर अगले चार साल के लिए किसी भी प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है । इस वर्ष जनवरी में वाडा ने पाया था कि रूस में जांचकर्ताओं ने खिलाड़ियों के डेटा के साथ छेड़छाड़ की है ।
• वाडा के इस कदम के बाद रूस टोक्यो ओलंपिक 2020 में शामिल नहीं हो सकेगा । साथ ही वह 2022 में क़तर में होने वाले फ़ुटबॉल विश्व कप में शामिल नहीं होगा ।
9. हाल ही में, सना मारिन किस देश की सबसे युवा प्रधानमंत्री चुनी गईं :
a. न्यूजीलैंड
b. फिनलैंड
c. आयरलैंड
d. युक्रेन
Correct Answer: b. फिनलैंड
• फिनलैंड की परिवहन मंत्री व 34 साल सना मारिन देश की सबसे युवा प्रधानमंत्री चुनी गईं हैं । इसी के साथ सना मरीन विश्व के सबसे युवा प्रधानमंत्री बन गई हैं । इससे पहले सबसे युवा प्रधानमंत्री का रिकार्ड यूक्रेन के 35 वर्षीय ओलेक्सी होन्चेरुक के नाम था । फिनलैंड की सोशल डेमोक्रेट पार्टी (Social Democratic Party) ने प्रधानमंत्री एंटी रिने के इस्तीफे के बाद सना मरीन को इस पद के लिए चुना । सना मारिन फिनलैंड की तीसरी महिला प्रधानमंत्री हैं ।
10. वर्ष 2019 का मिस यूनिवर्स खिताब किसने जीता :
a. वर्तिका सिंह
b. लौरा गोंजालेज
c. जोजिबिनी टूंजी
d. डेविना बेनेट
Correct Answer: c. जोजिबिनी टूंजी
• 08 दिसंबर 2019 को साउथ अफ्रीका की 26 साल की जोजिबिनी टुंजी ने मिस यूनिवर्स 2019 का खिताब जीता । इन्होंने विश्वभर की 90 सुंदरियों के हराकर ये खिताब अपने नाम किया । पुएर्टो रीको की मैडिसन एंडरसन दूसरे स्थान तथा मेक्सिको की सोफिया अरागोन तीसरे पायदान पर रही
0 Comments