आधार कार्ड पासवर्ड : What is e-Aadhar Card Password 2020

आधार कार्ड पासवर्ड: What is e-Aadhar Card Password 2020 : आधार कार्ड का पसवर्ड क्या होता है, आधार पासवर्ड को कैसे हटाए, ई -आधार पासवर्ड क्या होता है , पीडीएफ आधार पासवर्ड क्या होता है, इत्यादि प्रश्नो का उत्तर शेयर करने वाले है तो चलिए सबसे पहले जानते है की ई -आंधार क्या है ?

ई-आधार क्‍या है : 

ई-आधार, आधार की एक संरक्षित इलेक्ट्रॉनिक कॉपी है, जिसे डिजिटल रूप से भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के सक्षम अधिकारी द्वारा डिजिटल हस्ताक्षरित किया जाता है।
aadhar-password

आधार कार्ड पासवर्ड : What is e-Aadhar Card Password 


यदि आप ई-आधार डाउनलोड करना चाहते है तो आपको भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India-UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट की इस लिंक https://eaadhaar.uidai.gov.in पर विजिट करना होगा तथा वहां से आप अपना आधार कार्ड स्वयं ही ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। यह आधार कार्ड पीडीएफ में डाउनलोड होता है । जब आप डाउनलोड ई-आधार कार्ड को देखेंगे तो आप पाएंगे कि यह PDF आधार पासवर्ड से सुरक्षित है। तो आपको निम्‍न प्रश्‍नों का जबाव पाना चाहेंगे :

  • what is aadhar password
  • What is Aadhar Card Password
  • what is e-adhar password 2020
  • what is e-aadhar card password
  • what is pdf aadhar password
  • what is pdf aadhar card password


आधार कार्ड का पासवर्ड कैसे हटाए  और यह कितने अक्षरों का होता है 


इस PDF आधार कार्ड का पासवर्ड 8 अक्षरों का होता है। जो कि आपके नाम और जन्‍मतिथ‍ि से संबंधित जानकारी डालने पर आधार कार्ड पासवर्ड हटेगा । इस आधार कार्ड के 8 अक्षरों का पासवर्ड खोलने के लिए जिस व्‍यक्ति का आधार कार्ड है उसके नाम के पहले चार बड़े अक्षरों (In UPPERCASE) तथा अगले चार अक्षर आपके जन्‍म का वर्ष (in YYYY Format) में फीड करना होगा ।

What is the Password of e-Aadhar Card 2020 


आधार कार्ड के पासवर्ड से संबंधित जानकारी नीचे दिए गए विभन्नि प्रकार के उदहारण से आप अच्‍छी तरह समझ सकते हैं :

1. यदि आपका नाम: SURESH KUMAR
जन्म वर्ष: 1990
तो आपका ई-आधार पासवर्ड होगा: SURE1990

2. यदि आपका नाम: SAI KUMAR
जन्म वर्ष: 1990
तो आपका ई-आधार पासवर्ड होगा: SAIK1990

3. यदि आपका नाम: P. KUMAR
जन्म वर्ष: 1990
तो आपका ई-आधार पासवर्ड होगा: P.KU1990

4. यदि आपका नाम: RIA
जन्म वर्ष: 1990
तो आपका ई-आधार पासवर्ड होगा: RIA1990


मै आशा करता हूँ कि इस आर्टिकल से आपके सवाल का जबाव मिल गया होगा । धन्‍यवाद । पुन: विजिट जरूर करें ।

Post a Comment

0 Comments