आधार कार्ड पासवर्ड: What is e-Aadhar Card Password 2020 : आधार कार्ड का पसवर्ड क्या होता है, आधार पासवर्ड को कैसे हटाए, ई -आधार पासवर्ड क्या होता है , पीडीएफ आधार पासवर्ड क्या होता है, इत्यादि प्रश्नो का उत्तर शेयर करने वाले है तो चलिए सबसे पहले जानते है की ई -आंधार क्या है ?
ई-आधार क्या है :
ई-आधार, आधार की एक संरक्षित इलेक्ट्रॉनिक कॉपी है, जिसे डिजिटल रूप से भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के सक्षम अधिकारी द्वारा डिजिटल हस्ताक्षरित किया जाता है।
आधार कार्ड पासवर्ड : What is e-Aadhar Card Password
यदि आप ई-आधार डाउनलोड करना चाहते है तो आपको भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India-UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट की इस लिंक https://eaadhaar.uidai.gov.in पर विजिट करना होगा तथा वहां से आप अपना आधार कार्ड स्वयं ही ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। यह आधार कार्ड पीडीएफ में डाउनलोड होता है । जब आप डाउनलोड ई-आधार कार्ड को देखेंगे तो आप पाएंगे कि यह PDF आधार पासवर्ड से सुरक्षित है। तो आपको निम्न प्रश्नों का जबाव पाना चाहेंगे :
- what is aadhar password
- What is Aadhar Card Password
- what is e-adhar password 2020
- what is e-aadhar card password
- what is pdf aadhar password
- what is pdf aadhar card password
आधार कार्ड का पासवर्ड कैसे हटाए और यह कितने अक्षरों का होता है
What is the Password of e-Aadhar Card 2020
आधार कार्ड के पासवर्ड से संबंधित जानकारी नीचे दिए गए विभन्नि प्रकार के उदहारण से आप अच्छी तरह समझ सकते हैं :
1. यदि आपका नाम: SURESH KUMAR जन्म वर्ष: 1990
तो आपका ई-आधार पासवर्ड होगा: SURE1990
2. यदि आपका नाम: SAI KUMAR
जन्म वर्ष: 1990
तो आपका ई-आधार पासवर्ड होगा: SAIK1990
3. यदि आपका नाम: P. KUMAR
जन्म वर्ष: 1990
तो आपका ई-आधार पासवर्ड होगा: P.KU1990
4. यदि आपका नाम: RIA
जन्म वर्ष: 1990
तो आपका ई-आधार पासवर्ड होगा: RIA1990
0 Comments