हैलो फ्रेंड्स, आज gkforyou.com अपने पाठको के लिए फिर एक नये सवाल वर्तमान में आंध्र प्रदेश की राजधानी क्या है? Vartaman Mein Andhra Pradesh ki Rajdhani kya hai, andhra pradesh rajdhani, andhra pradesh ki rajdhani kahan hai, andhra pradesh ki rajdhani का उत्तर विवरण सहित प्रकाशित कर रहा है । तो चलिए देखते और विवरण सहित पढ़ते है कि वर्तमान 2022 में आंध्र प्रदेश की राजधानी क्या है? Vartaman Mein Andhra Pradesh ki Rajdhani kya hai
वर्तमान में आंध्र प्रदेश की राजधानी क्या है? Vartaman Mein Andhra Pradesh ki Rajdhani kya hai?
Q# वर्तमान में आंध्र प्रदेश की राजधानी क्या है?
A.विशाखापत्तनम
B. अमरावती
C.कुर्नूल
D. उपर्युक्त में सभ
इसका सही उत्तर है : Option D. उपर्युक्त में सभी • वर्तमान में आंध्र प्रदेश की तीन राजधानियां है कार्यकारी राजधानी विशाखापट्टनम, विधायी राजधानी अमरावती और न्यायिक राजधानी कुर्नूल है ।
• आंध्र प्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य है, जिसकी तीन राजधानियां है जबकि महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड तथा केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की दो-दो राजधानियां हैं ।
• 2 जून 2014 को आंध्र प्रदेश से 13 जिलों के साथ अलग होकर तेलंगाना एक नया राज्य बना ।
• 8 जून 2014 को एन चंद्रबाबू नायडू तीसरी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तथा उन्होंने घोषणा किया कि आंध्र प्रदेश के लिए वह नई राजधानी बनाएंगे तथा 10 वर्षों के लिए तेलंगाना के साथ-साथ आंध्र प्रदेश का भी हैदराबाद कॉमन कैपिटल रहेगे।
• कैबिनेट से मंजूरी के बाद वाईएस जगनमोहन रेड्डी सरकार ने आंध्र प्रदेश विधानसभा ने 20 जनवरी 2020 को राज्य में तीन राजधानी बनाने संबंधी बिल को मंजूरी दे दी गई और इस बिल के मंजूरी के बाद ही आंध्र प्रदेश के कार्यकारी राजधानी विशाखापट्टनम को, विधायी राजधानी अमरावती को और न्यायिक राजधानी कुर्नूल को बनाया जाएगा ।
• नए बिल के अनुसार मुख्यमंत्री का कार्यालय, राजभवन और सचिवालय समेत कई सरकारी दफ्तर अब विशाखापट्टनम में, हाई कोर्ट को कुर्नूल में शिफ्ट किया गया जबकि आंध्र प्रदेश विधानसभा अमरावती में ही रहेगी
• 22 नवंबर2021 को आंध्र प्रदेश में मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी की अगुवाई वाली सरकार ने विवादित ‘आंध्र प्रदेश विकेंद्रीकरण और सभी क्षेत्रों के समावेशी विकास कानून, 2020’ को निरस्त करने के लिए विधानसभा में एक विधेयक पारित किया।।
0 Comments