Correct Answer 2: D. A व B दोनों
20 फरवरी को प्रति वर्ष विश्व सामाजिक न्याकय दिवस तथा मिसिंड डे के रूप में मनाया जाता है ।
मिसिंड डे : 20 फरवरी को एंटी-वेलेंटाइन वीक का दूसरा आखिरी दिन को मिसिंग डे (Missing Day) के रूप में मनाया जाता है । इस दिन अपने खास व्यक्ति को बताने का यह अच्छा समय होता है कि आप उन्हें कितना Miss करते हैं । साथ ही आप यह भी बता सकते हैं कि आपके दिल में उसके प्रति कितना फिलिंग है ।
विश्व सामाजिक न्याय दिवस : संयुक्त राष्ट्र ने 20 फरवरी 2009 को को विश्व सामाजिक न्याय दिवस (World Social Justice Day) के रूप में मनाने की शुरूआत की थी । विश्व सामाजिक न्याय दिवस मनाने का मुख्य उद्देश व्यक्ति विशेष में बिना किसी भेदभाव और असमानता के समान अधिकार देना है। इसके साथ ही लोगों को सामाजिक न्याय और समानता के प्रति जागरूक करना है।
मिजोरम एवं अरुणाचल प्रदेश का स्थापना दिवस : इसके अलावा 20 फरवरी को मिजोरम एवं अरुणाचल प्रदेश का स्थापना दिवस मनाया जाता है । 20 फरवरी 1987 को दो नए राज्य मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश भारत के क्रमश: 23वें और 24वें राज्य बने थे।
चलते-चलते आज के इतिहास में 20 फरवरी हमारे देश के अहम दिन भी है । आज के दिन ही 20 फरवरी 1947 को ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री क्लेमेंट एटली ने घोषणा की थी 30 जून 1948 तक भारत को आजाद कर दिया जाएगा ।
1 Comments
As usual very nice👍👍
ReplyDelete