विश्‍व प्रेस स्‍वतंत्रता दिवस (World Press Freedom Day) कब और क्‍यों मनाया जाता है ?

विश्‍व प्रेस स्‍वतंत्रता दिवस (World Press Freedom Day) कब मनाया जाता है ?

विश्‍व प्रेस स्‍वतंत्रता दिवस (World Press Freedom Day) कब मनाया जाता है ?

प्रश्‍न # विश्‍व प्रेस स्‍वतंत्रता दिवस (World Press Freedom Day) कब मनाया जाता है ?
1 मई
2 मई
3 मई
4 मई




1 अप्रैल को कौन सा दिवस मनाया जाता है

2 अप्रैल को कौन सा दिवस मनाया जाता है

3 अप्रैल को कौन सा दिवस मनाया जाता है

4 अप्रैल को कौन सा दिवस मनाया जाता है

5 अप्रैल को कौन सा दिवस मनाया जाता है

6 अप्रैल को कौन सा दिवस मनाया जाता है

7 अप्रैल को कौन सा दिवस मनाया जाता है

8 अप्रैल को कौन सा दिवस मनाया जाता है

9 अप्रैल को कौन सा दिवस मनाया जाता है

10 अप्रैल को कौन सा दिवस मनाया जाता है

11 अप्रैल को कौन सा दिवस मनाया जाता है



14 अप्रैल को कौन सा दिवस मनाया जाता है

15 अप्रैल को कौन सा दिवस मनाया जाता है

16 अप्रैल को कौन सा दिवस मनाया जाता है

17 अप्रैल को कौन सा दिवस मनाया जाता है

18 अप्रैल को कौन सा दिवस मनाया जाता है

20 अप्रैल को कौन सा दिवस मनाया जाता है

22 अप्रैल को कौन सा दिवस मनाया जाता है

27 अप्रैल को कौन सा दिवस मनाया जाता है


विश्‍व प्रेस स्‍वतंत्रता दिवस (Vishwa Press Swatantrata Divase) कब और क्‍यों मनाया जाता है ?

विश्‍व प्रेस स्‍वतंत्रता दिवस (World Press Freedom Day) हर साल 3 मई को वैश्विक स्‍तर पर प्रेस की आजादी को सम्मान देने और उसके महत्व को रेखांकित करने के उद्देश्‍य से मनाया जाता है । वर्ष 1991 में यूनेस्को और संयुक्त राष्ट्र के 'जन सूचना विभाग' दोनों मिलकर इसे विश्‍व प्रेस स्‍वतंत्रता दिवस (World Press Freedom Day) मनाने का निर्णय किया था । 

वर्ष 1991 में अफ्रीका के पत्रकारों ने प्रेस की आजादी के लिए मुहिम छेड़ी थी । इन पत्रकारों ने तीन मई को प्रेस की आजादी के सिद्धांतों को लेकर बयान जारी किया था जिसे डिक्लेरेशन ऑफ विंडहोक के नाम से भी जानते हैं । इसके ठीक दो साल बाद यानी साल 1993 में संयुक्त राष्ट्र की महासभा ने पहली बार विश्‍व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाने का फैसला किया था । उस दिन से लेकर आज तक हर साल तीन मई को विश्‍व प्रेस स्‍वतंत्रता दिवस मनाया जाता है । 

इस दिवस के अवसर पर हर साल 3 मई यानी की विश्‍व प्रेस स्‍वतंत्रता दिवस पर यूनेस्को गिलेरमो कानो वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम आवार्ड दिया जाता है । यह आवार्ड उस संस्थान या किसी व्यक्ति को दिया जाता है, जिसने प्रेस की आजादी के लिए कुछ महत्‍वपूर्ण कार्य किया है । यह आवार्ड पहली बार 1997 में दिया गया था । 

विश्‍व प्रेस स्‍वतंत्रता दिवस (World Press Freedom Day) के मौके पर हर साल एक नई थीम रखी जाताी है । इस वर्ष यानी की 2022 में विश्‍व प्रेस आजादी दिवस की थीम जर्नलिज्म अंडर डिजिटल सीज (Journalism Under Digital Siege) रखी गई है ।


Post a Comment

0 Comments